नौकरी के नाम पर लिया रुपया पुलिस ने वापस करवाया


वाराणसी।सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने पीड़ित से 2 हजार रुपये नकद ले लिए। कुछ दिन बाद फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया।जानकारी होने पर पीड़ित ने मड़ौली चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिंह से शिकायत की।भोजूबीर थाना शिवपुर निवासी सुरेंद्र सिंह ने मडुवाडीह थाने के मड़ौली चौकी पर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके परिचित चोलापुर निवासी कैलाश यादव ने एक कंपनी में सिक्याेरिटी गार्ड के पद पर नौकरी लगवाने की बात कही।वह राजी हो गया। आरोपी ने उससे 2 हजार रुपये नकद ले लिए और उसे एक फर्जी नियुक्ति पत्र को दे दिया।मड़ौली चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिंह ने आरोपी को बुलवाया और डपटकर पीड़ित का रुपया वापिस करवा दिया।आरोपी द्वारा भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात पर उसे पुलिस ने छोड़ दिया।

TOP

You cannot copy content of this page