
वाराणसी(काशीवार्ता)।बाबतपुर स्थित एक होटल में जौनपुर की एक किशोरी के साथ दुष्कर्म और मारपीट की घटना सामने आई है। आरोपी, अहरक गांव निवासी नसीम अली, के खिलाफ बड़ागांव थाने में केस दर्ज किया गया है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
जौनपुर के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र की किशोरी, जो 11वीं कक्षा की छात्रा है, ने बताया कि अहरक गांव में उसकी रिश्तेदारी है, और इसी दौरान उसकी पहचान आरोपी नसीम अली से हुई थी। नसीम ने बातचीत के दौरान उसकी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने लगा। सोमवार को नसीम ने उसे फोन कर जौनपुर के जमालापुर बुलाया, और जबरदस्ती संजय मोटल्स लेकर गया। वहां उसने किशोरी से दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसकी पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। दुष्कर्म के दौरान भी नसीम ने वीडियो बनाई। बड़ागांव थानाध्यक्ष अजय पांडेय ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है।
बाबतपुर के आस-पास के होटलों में अवैध धंधा तेजी से फैल रहा है। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि पुलिस या तो चेकिंग नहीं करती, या फिर उन्हें संरक्षण दे रही है। लोगों ने इस बात पर चिंता जताई कि आखिर नाबालिग किशोरी को बिना आईडी के किसी युवक के साथ होटल में कैसे रुकने दिया गया। बड़ागांव थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी और वहां के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।