गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़: शराब तस्कर गिरफ्तार,आरपीएफ जवान की सरकारी पिस्टल बरामद

जनपद गाजीपुर, 27 अगस्त 2024:

दिनांक 26 अगस्त 2024 को गाजीपुर जिले के थाना गहमर, स्वाट और सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त ऑपरेशन के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की गई। इस ऑपरेशन में शराब तस्कर प्रेमचंद कुमार को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक 9mm बोर की सरकारी पिस्टल बरामद की गई। इस पिस्टल के साथ 7 जिंदा कारतूस भी मिले।

मामले का विवरण

शराब तस्करी से संबंधित मुoअoसंo 144/24 धारा 103(1)BNS के तहत पुलिस को अभियुक्तों के बारे में मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। इसके आधार पर विनय कुमार, प्रेमचंद्र कुमार, पंकज कुमार और विलेन्द्र कुमार, जो बिहार के विभिन्न जिलों से थे, को 26 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया गया। ये चारों अभियुक्त विभिन्न अपराधों में पहले से शामिल रहे हैं और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त प्रेमचंद कुमार ने पूछताछ के दौरान मृतक जवान प्रमोद और जावेद के मोबाइल फोन और पर्स के बारे में जानकारी दी, जिसे घटनास्थल के पास रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया।

मुठभेड़ की घटना

प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्र, उ0नि0 सुरेश मौर्या और अन्य पुलिस कर्मियों ने अभियुक्त प्रेमचंद कुमार को घटनास्थल पर ले जाकर बरामदगी की कार्रवाई की। इस दौरान प्रेमचंद कुमार ने अचानक उ0नि0 सुरेश मौर्या को धक्का देकर उनकी सरकारी पिस्टल छीन ली और झाड़ियों की तरफ भागते हुए पुलिस पर गोलीबारी की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें प्रेमचंद कुमार के बाएं पैर में गोली लगी। उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए CHC भदौरा भेजा गया।

अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्तों में से प्रेमचंद कुमार पर बिहार के पटना जिले में पहले से हत्या और शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों, जैसे विनय कुमार और पंकज कुमार, पर भी विभिन्न अपराधों के मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

इस सफलता में एस0टी0एफ0 नोएडा इकाई, जी0आर0पी0 डी0डी0यू0, स्वाट टीम गाजीपुर और थाना गहमर पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मुठभेड़ के दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्र और उनकी टीम ने साहसिक तरीके से अपराधियों का सामना किया और उन्हें गिरफ्तार किया।

अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। इस प्रकार की कार्यवाही से न केवल क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगेगी, बल्कि कानून व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।

TOP

You cannot copy content of this page