सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर भी नहीं मिली सफलता
वाराणसी(काशीवार्ता)। साड़ी व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देने वाले ट्रांसपोर्टर के पुत्र हिमांशु यादव के ख़िलाफ कई मुक़दमे दर्ज हैं, व्यवसायी की कार को मलदहिया चौराहे के पास ओवरटेक कर रोकने और उसके गनर को धमकाने का सीसीटीवी फुटेज भी सिगरा पुलिस को मिल चुका है फिरभी, अब तक गिरफ्तारी न होना समझ से परे लगता है। घटना की एफआइआर दर्ज हुए 72 घंटे से भी अधिक का समय बीत चुका है। मगर, पुलिस के हाथ अभी खाली है।
विशेश्वर गंज में कुछ माह पहले पूर्व पार्षद अंकित यादव के ऊपर गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमे हिमांशु पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।दरअसल, दोनों गुटों में काफ़ी दिनों से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है जिसमें हिमांशु यादव ने अपने प्रतिद्वंदी अंकित यादव पर आधी रात को विशेश्वरगंज में उस समय गोलियाँ चलाई जब वह एक चाय की दुकान पर दोस्तों के साथ खड़ा था।इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों के ख़िलाफ़ मुक़दमा क़ायम किया और देर रात तक खुलने वाली चाय पान की दुकानों को बंद करा दिया था। फ़िलहाल अंकित यादव एक अन्य पार्षद विजय यादव के ऊपर गोली चलाने के मामले में जेल में बंद है।