
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंडुवाडीह चौराहे से ककरमत्ता ब्रिज तक ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए मौके पर निरीक्षण किया और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण में पाया गया कि कई वाहन चालक शॉर्टकट लेने के लिए गलत दिशा में चलते हैं, जिससे जाम और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। नए BNS की धारा 281 के तहत खतरनाक व लापरवाह ड्राइविंग पर छह माह की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।
इसके तहत पूरे जिले में रॉंग साइड ड्राइविंग के खिलाफ सप्ताहभर का अभियान शुरू किया गया। आज की कार्रवाई में 4 एफआईआर दर्ज हुईं, 11,41,000 रुपये जुर्माना वसूला गया, 704 चालान किए गए और 53 वाहन सीज किए गए। सबसे अधिक मुकदमे और चालान कैंट थाने ने किए, जबकि सर्वाधिक शमन शुल्क मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में वसूला गया।
सीपी ने मंडुवाडीह से बनारस स्टेशन तक बैरिकेडिंग, यू-टर्न और डाइवर्जन की स्थिति की जांच की और निर्देश दिया कि ड्यूटी पर आते ही सभी TI/TSI यह सुनिश्चित करें कि कोई बैरिकेडिंग खुली न हो। पुल निर्माण के दौरान हुए अतिक्रमण पर नाराजगी जताते हुए तत्काल हटाने की चेतावनी दी। ककरमत्ता ब्रिज की ओर पैदल निरीक्षण के दौरान सड़क और फुटपाथों पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए, ताकि आवागमन सुचारू और सुरक्षित रहे।
