
वाराणसी -(काशीवार्ता)-मुख्यमंत्री डैशबोर्ड ने दिसंबर माह की रैंकिंग जारी कर दी। अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था समेत विभिन्न तरह के 51 पैरामीटर में कमिश्नरेट वाराणसी ने सूबे में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था के क्षेत्र में प्रदेश में तीसरा स्थान भी उल्लेखनीय उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग नीति में अपराध नियंत्रण, विवेचना एवं निस्तारण, पुरस्कार, घोषित व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी, डायल-112 पुलिस का रिस्पांस टाइम, महिला अपराध एवं एससी/एसटी एक्ट मामलों में प्रभावी कार्रवाई, गुंडा व गैंग्स्टर एक्ट में कार्रवाई आदि की समीक्षा प्रमुख रूप से शामिल है।
