वाराणसी (काशीवार्ता) – चाइनीज मंझा से हो रही दुर्घटनाओं और मौतों को लेकर पुलिस कमिश्नर (सीपी) गंभीर हैं। सोमवार को कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। सीपी ने कहा कि पतंग उड़ाने वालों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि यदि पतंग चाइनीज मंझा या नायलॉन की डोरी से उड़ाई जा रही है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने नायलॉन डोरी को भी खतरनाक बताते हुए इसे पूरी तरह प्रतिबंधित करने का आदेश दिया।
चाइनीज मंझा बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
सीपी ने निर्देश दिया कि चाइनीज मंझा बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ नियमित अभियान चलाया जाए। अगर मंझे से कोई घायल होता है या मौत होती है, तो संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई होगी। सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए उन्होंने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए। जिन प्रतिष्ठानों ने कैमरे नहीं लगाए हैं, उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
राउंड द क्लॉक चेकिंग और ऑपरेशन चक्रव्यूह
सीपी ने हर थाने में कम से कम एक स्थान पर 24 घंटे वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट के तहत एक समय में 28 जगहों पर चेकिंग की जाएगी। इसके लिए “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत जिग-जैग बैरियर स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
टॉप-10 अपराधियों की सूची होगी सार्वजनिक
सीपी ने सभी थानों को निर्देश दिया कि टॉप-10 अपराधियों की सूची बनाकर थाने के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें। पेशेवर अपराधियों और माफियाओं की आर्थिक ताकत को कमजोर करने के लिए सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए। इसके साथ ही अनधिकृत लाउडस्पीकर हटवाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में ज्वाइंट सीपी डॉ. के. एजिलरसन, एडिशनल सीपी डॉ. एस. चन्नप्पा, और सभी जोन के डीसीपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।