
वाराणसी(काशीवार्ता)। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त एस. चन्नप्पा समेत अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे। पुलिस आयुक्त ने वाराणसी की यातायात व्यवस्था को नया स्वरूप देने के उद्देश्य से अगले 10 दिनों तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि अन्य विभागों के कार्यों की वजह से लगने वाले जाम का बहाना अब नहीं चलेगा। जिन विभागों द्वारा बिना अनुमति या शर्तों का उल्लंघन कर कार्य किए जा रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त ने यह भी कहा कि जिन सड़कों पर निर्माण या मरम्मत कार्य हो रहे हैं, वहाँ रूट डायवर्जन और वन-वे जैसी व्यवस्थाएँ लागू की जाएंगी।
आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी पीआरवी टीम यातायात संचालन में सहयोग करें और इवेंट न होने की स्थिति में अपने प्वाइंट्स पर मौजूद रहें। अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात सुधार के लिए नवाचार करें। यातायात व्यवस्था में रुचि न लेने वाले थाना और चौकी प्रभारियों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
