पुलिस कमिश्नर ने की पैदल गश्त, धनतेरस-दीपावली को लेकर सड़कों की व्यवस्था का लिया जायजा

वाराणसी। आगामी धनतेरस और दीपावली त्योहारों के दृष्टिगत शहर में बढ़ने वाले ट्रैफिक दबाव, जाम और अतिक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने सोमवार की रात स्वयं सड़क पर उतरकर व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ डीसीपी काशी जोन, एडीसीपी, एसीपी चेतगंज और कोतवाली पुलिस की टीम मौजूद रही।

पुलिस कमिश्नर ने लहुराबीर से लेकर मैदागिन, नीचीबाग चौक तक पैदल गश्त कर सड़कों की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण, अव्यवस्थित पार्किंग और फुटपाथों पर लगी अवैध ठेलियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी हाल में जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए और पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए।

गश्त के दौरान पुलिस कमिश्नर ने क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों से भी बातचीत की तथा उन्हें सहयोग बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है और हर संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने, अवैध पार्किंग हटाने और मुख्य बाजारों में गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

त्योहारों के दौरान सुरक्षा और सुगम यातायात को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी थाने अपनी-अपनी सीमाओं में रोजाना फुट पेट्रोलिंग करें ताकि शहरवासी सुरक्षित माहौल में त्योहार मना सकें।

TOP

You cannot copy content of this page