वाराणसी -(काशीवार्ता ) -पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शनिवार को कैंप कार्यालय में मातहतों के साथ अपराध समीक्षा और देव दीपावाली के बाबत बैठक की और निर्देशित किया। सीपी ने कहा कि गंभीर आपराधिक प्रकरणों में गिरफ्तार अपराधियों के विरूद्ध एनएसए, गैंगेस्टर, गुण्डा एक्ट में कार्रवाई के साथ ही बदमाशों की संपत्ति जब्त करें। कार्रवाई की प्रॉपर मॉनेटरिंग डीसीपी करें। माफियाओं के आपराधिक तंत्र को पूरी तरह से ध्वस्त करने का निर्देश दिया। सीपी ने शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के फलस्वरूप लगातार तीसरी बार प्रदेश में प्रथम रैंक आने पर मातहतों को कहा कि जनिशकायतों के निस्तारण में इसी प्रकार की मॉनिटरिंग हो। यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ एवं सुगम बनाने के लिए इसे प्राथमिकता में शामिल करने को कहा। कहा कि अतिक्रमण व नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सतत
अभियान चलाकर नियमानुसार कार्रवाई करें। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व कुर्की की कार्यवाही होती रहे साथ ही लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण किया जाए। देव दीपावली पर्व पर आने वाले पर्यटकों को सुगम यातायात व सुरक्षा डीसीपी करें गंभीर मामलों की निगरानी जन शिकायतों के निस्तारण में लगातार तीन बार से नंबर वन बने रहने पर कहा, इसी तरह हो मॉनिटरिंग देव दीपावली पर आने वाले पर्यटकों को ना हो कोई दिक्कत
के दृष्टिगत किसी प्रकार की दिक्कत ना आये। बैठक में ज्वाइंट सीपी डॉ० के. एजिलरसन, एडिशनल सीपी एस. चन्नप्पा, तीनों जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी मौजूद रहे।