पुलिस कमिश्नर ने लगाई जन चौपाल, सैकड़ों को सुनी फरियाद, जल्द निस्तारण के दिए आदेश

लोहता: वाराणसी कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस कमिश्नर (जेसीपी) डॉ. के एजिलरसन ने रविवार को लोहता क्षेत्र के भट्ठी गांव में एक लान में जनचौपाल लगाकर जनता की शिकायतों को सुना। कोटवा गांव की रब्बुनिशा ने फरियाद में कहा कि मेरा टीवीबड़ा पुत्र मेरे दोनों बेटों का बहला फुसलाकर उनके हिस्से की जमीन अपने नाम दान पत्र करवा लिया, वही ज्यादातर मामले बिजली, सीवर,पानी को लेकर ही मुद्दा गर्माया रहा। इस दौरान विद्युत विभाग,जलकल विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।जेसीपी डॉ. के एजिलरसन ने बताया कि जनचौपाल में आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई है जो अन्य विभागों से भी समन्वय स्थापित कर शिकायतों को सम्बंधित विभागों को फॉरवर्ड कर रही है।आज जितनी भी समस्याएं आई है, सभी प्रार्थना पत्रों को लिया गया है, अगले सात दिनों में वादी संतुष्ट हो इसको हम सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बताया कि हम वादी से तब तक फीडबैक ले रहे है, जब तक वह पूरी तरह संतुष्ट न हो जाए।जेसीपी डॉ. के एजिलरसन ने बताया कि उनके जनचौपाल में ज्यादातर शिकायतें जमीन व सीवर एवं जनता को पानी पीने जैसी जुड़े जैसे रास्ते का विवाद, बिजली की समस्या, छोटे मोटे पाटीदार के विवाद आए है सभी समस्याओं का एक सप्ताह के अंतर निपटारा हो हमारी टीम इसको सुनिश्चित करेगी। चौपाल में डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना, एडीसीपी टी सरवन, लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार व हरपालपुर, धन्नीपुर, कोटवा, छितौनी, महमूदपुर ,लोहता, भट्ठी आदि गांव के प्रधान समेत सैकड़ों फरियादी उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page