धनतेरस-दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बाइक से लिया जायजा

धनतेरस और दीपावली पर्व के मद्देनज़र पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने शनिवार को बाइक से शहर क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नदेसर, मिंट हाउस चौराहा, एयर फोर्स चौराहा, राजाबाजार, धौसाबाद मार्केट, लहुराबीर, मलदहिया, चेतगंज और चौकाघाट समेत प्रमुख बाजारों का दौरा किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को समन्वय के साथ सतर्क दृष्टि रखने तथा अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने सर्राफा दुकानों और प्रतिष्ठानों पर खरीदारी कर रहे नागरिकों से बातचीत कर उन्हें त्यौहार की शुभकामनाएं दीं और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने सभी थाना, ट्रैफिक और अग्निशमन अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन गश्त बढ़ाने, संवेदनशील स्थलों पर पुलिस उपस्थिति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के निर्देश दिए। ट्रैफिक पुलिस को भीड़भाड़ वाले मार्गों पर सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने और नो-पार्किंग नियमों का कड़ाई से पालन कराने को कहा गया।

महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए “मिशन शक्ति टीमों” को बाजारों में सक्रिय गश्त करने और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अग्निशमन दल को भीड़भाड़ वाले बाजारों और पटाखा बिक्री स्थलों पर सतत मुस्तैदी के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए गए।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे धनतेरस और दीपावली का त्योहार सुरक्षित, सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों से बचें।

TOP

You cannot copy content of this page