
वाराणसी- (काशीवार्ता) – यातायात व्यवस्था सुधारने और अतिक्रमण मुक्त शहर बनाने की दिशा में सीपी ने मातहतों के साथ टीपी लाइन में बैठक कर दिशा निर्देश दिया।
यातायात में अभी 75 प्रतिशत सुधार की जरूरत
ट्रैफिक जाम के दोषी पाए जाने पर सीपी स्तर पर होगी कार्रवाई
जोन के एसीपी रात्रि गश्त के दौरान करेंगे ड्यूटी चेक
सीपी ने कहा कि सड़क मलवा गिराने, बिल्डिंग मैटेरियल का सामान गिराने या वाहन पार्किंग या कब्जे के लिए नहीं है। सड़क आमजन के आवागमन के लिए है, ऐसे में अब कही भी इस तरह का दृश्य दिखे तो तत्काल कार्रवाई करें और जरूरत समझ में आये तो मुकदमा दर्ज करें। सीपी ने कहा कि ट्रैफिक जाम व अतिक्रमण हटाने में रूचि न लेने वाले चौकी प्रभारी का अब सीपी स्तर से निलम्बन की कार्रवाई होगी। ट्रैफिक सुधारने
में अभी मात्र 25 प्रतिशत कार्य हुआ है, 75 प्रतिशत और सुधार की आवश्यकता ऐसे में इसे गंभीरता से लें। अतिक्रमण हटाने में किसी भी प्रकार की ढील न बरती जाए इस बात की सख्त हिदायत दी। बारात के संदर्भ में दिये गये निर्देशों का हो कड़ाई से अनुपालन, उल्लंघन करने वालों पर विधिक कार्यवाही करने को कहा। स्टंटबाजों और मॉडिफाइड साइलेंसर वाहनों के विरूद्ध सीज की कार्रवाई होनी चाहिए। वाहन चेकिंग के दौरान अगर कोई संदिग्ध दिखे तो उसका प्रॉपर वेरिफिकेशन हो इसके बाद ही छोड़ा जाए। धर्म स्थलों व गीत-संगीत के कार्यकर्मो में तय मानकों से अधिक आवाज में लाउडस्पीकर या डीजे नहीं बजने चाहिए। आईजीआरएस से
प्राप्त होने वाले शिकायत को संवेदनशीलता के साथ समाधान किये जाने को कहा। ठंड को देखते हुए रात में गश्त बढ़ाने को कहा।प्रत्येक जोन में एक एसीपी रात्रि कालीन करेंगें करेंगे और ड्यूटी की चेकिंग करेंगे। दिसम्बर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण के दृष्टिगत अनेक संगठनों द्वारा जुलूस व सभा की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आवश्यक पुलिस प्रबन्ध करने को कहा ताकि किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी सीयूजी फोन कॉल को शतप्रतिशत अटेंड करेंगे। बैठक में एडिशनल सीपी एस. चन्नप्पा, डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल, डीसीपी वरुणा जोन चन्द्रकान्त मीना, डीसीपी यातायात हृदेश कुमार, एडीसीपी आकाश पटेल, एडीसीपी सरवणन टी., एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव समेत कमिश्नरेट थानों के प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।