अतिक्रमण के खिलाफ अभियान: पुलिस कमिश्नर ने ऑटो से किया निरीक्षण

वाराणसी (काशीवार्ता) –
कमिश्नरेट पुलिस इस मुगालते में ना रहे कि सीपी ने निर्देशित कर दिया तो एक दो दिन अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर आराम फरमाने लगे। क्योंकि अब खुद सीपी सड़क पर उतर गये है।
हुआ यूं कि शुक्रवार को मातहतों की कार्यशैली जांचने और अतिक्रमण अभियान के खिलाफ जारी कार्रवाई को खुद सीपी मोहित अग्रवाल जांचने निकल पड़े। उनके साथ एडिशनल सीपी शिवहरि मीणा भी थे। दोनों अधिकारी बिना किसी को जानकारी दिये ई रिक्शा पर सवार हुए और निकल पड़े। जगह- जगह मिले अतिक्रमण के बाबत सामान्य नागरिक बनकर पूछताछ की। शिवहरि मीणा ने दुकानों की फोटो लेते और सीपी पूछताछ करते दिखे। अंततः इस गोपनीय जांच में 50 दुकानदारों को चिन्हित किया गया और संबन्धित थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया। इतना ही सीपी और एडिशनल सीपी की ये कार्रवाई रही गोपनीय दस चिन्हित स्थानों पर फिसड्डी मिले बीट आरक्षी, डीसीपी को दिया कार्रवाई का निर्देश, 50 अतिक्रमकणकारी चिहिन्त मुकदमा दर्ज करने का निर्देश नहीं अतिक्रमण पाये गये 10 चिन्हित स्थानों पर नियुक्त बीट आरक्षियों के विरु द्ध कार्यवाही के लिए कार्रवाई करने के लिए डीसीपी निर्देशित किया गया।
सीपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण व पुलिसकर्मियों की शिथिलता व लापरवाही सामने आयी, जिन्हें चिन्हित कर डीसीपी को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया ।

TOP

You cannot copy content of this page