वाराणसी (काशीवार्ता) – पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शहर के व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया। इस बैठक में व्यापारी संगठनों ने शहर की यातायात व्यवस्था में हो रहे सुधार के लिए पुलिस आयुक्त की सराहना की और नए यातायात नियोजन की योजना को भविष्य में भी जारी रखने पर जोर दिया।
यातायात नियोजन समिति का गठन
पुलिस आयुक्त ने बैठक के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए “यातायात नियोजन समिति” के गठन का निर्देश दिया। इस समिति में प्रमुख चौराहों और क्षेत्रों के व्यापारी एवं नागरिक शामिल होंगे। समिति हर महीने बैठक करके जाम की स्थिति, उसके कारणों और समाधान के उपायों पर चर्चा करेगी।
साइबर अपराध पर चिंता
व्यापारियों ने बैठक में साइबर अपराधों में हो रही वृद्धि पर गहरी चिंता जताई। इस पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने व्यापारियों को जागरूक किया और बताया कि साइबर अपराधी वीडियो कॉल के माध्यम से फर्जी पुलिस स्टेशन दिखाकर “डिजिटल गिरफ्तारी” का भय पैदा करते हैं और फिर लोगों के बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर करवा लेते हैं। इसके अलावा, अपराधी पार्सल में ड्रग्स होने का बहाना बनाकर भी पैसे ऐंठने का प्रयास करते हैं। उन्होंने व्यापारियों से ऐसे धोखाधड़ी से सतर्क रहने और तुरंत पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया।
साइबर अपराध से बचाव के उपाय
- अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
- OTP, PIN, CVV जैसी जानकारी किसी से साझा न करें।
- साइबर अपराध होने पर तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें।
- 2-3 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज कराने से धनराशि वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
सुरक्षा के सुझाव
पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की, ताकि आने-जाने वाले व्यक्तियों और वाहनों की रिकॉर्डिंग की जा सके। स्वर्ण व्यवसायियों को भी सलाह दी गई कि वे संदिग्ध व्यक्तियों से सोने-चांदी की खरीदारी न करें और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। साथ ही दुकानों और प्रतिष्ठानों के सामने अतिक्रमण न करने और वाहनों को पार्किंग स्थल पर खड़ा करने का भी सुझाव दिया गया।
इस गोष्ठी में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त यातायात हृदेश कुमार, काशी जोन के पुलिस उपायुक्त गौरव बंशवाल, गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार, वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त चन्द्रकांत मीना और व्यापार मंडल के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।