
वाराणसी। श्रावण मास में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने 10 जुलाई 2025 को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सम्मानजनक और सहज अनुभव मिल सके।

मुख्य निर्देश व बिंदु इस प्रकार हैं:
- सम्मानजनक व्यवहार: सभी श्रद्धालुओं को “सर” या “मैडम” कहकर संबोधित करने और उनसे शालीन, विनम्र तथा सहयोगात्मक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए।
- “नो-टच” नीति: विशेषकर महिला श्रद्धालुओं को बिना आवश्यक कारण स्पर्श न करने की सख्त हिदायत दी गई है।
- दुर्व्यवहार पर सख्ती: किसी भी तरह के दुर्व्यवहार की स्थिति में संबंधित पुलिसकर्मी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
- प्रशिक्षण कार्यक्रम: मुंबई से आए विशेषज्ञों द्वारा तीन बैचों में पुलिसकर्मियों को श्रद्धालु-सेवा एवं व्यवहार सुधार हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
- ड्यूटी अनुशासन:
- सभी पुलिसकर्मी साफ-सुथरी वर्दी और पहचान पत्र धारण करेंगे।
- ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन, ईयरबड्स, ब्लूटूथ आदि उपकरणों का प्रयोग वर्जित।
- किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के निर्देश।
- ड्यूटी के दौरान सेलिब्रिटी के साथ सेल्फी या फोटो खींचना पूर्णतः वर्जित।
- नो-व्हीकल ज़ोन का पालन: ड्यूटी या चेकिंग पर आने वाले पुलिस अधिकारी भी वाहन लेकर नो-व्हीकल जोन में प्रवेश नहीं करेंगे।
- विशेष ध्यान: वृद्ध, दिव्यांग और महिलाओं के लिए प्राथमिकता दर्शन व्यवस्था और भीड़ के समय विशेष मार्गदर्शन प्रणाली लागू की जाएगी।
- गुप्त निगरानी: महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु भीड़ में सादे वस्त्रों में महिला पुलिस तैनात रहेंगी जो छेड़खानी जैसी घटनाओं पर नजर रखेंगी।
- तकनीकी निगरानी:
- सीसीटीवी कैमरों की सक्रिय निगरानी
- एंटी-ड्रोन तकनीक का प्रभावी प्रयोग
- रैपिड रिस्पांस यूनिट को संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई हेतु तैयार रखा जाएगा।
- चेकिंग और लाइन व्यवस्था:
- दर्शन के समय बेहतर कतार-व्यवस्था हेतु गाइडिंग स्टाफ की तैनाती
- चेकिंग पॉइंट पर डबल चेकिंग व्यवस्था
- निरंतर संवाद: मंदिर व्यवस्था से जुड़े कर्मियों और पुलिसकर्मियों के बीच समन्वय बनाए रखने और समय-समय पर ब्रीफिंग करने के निर्देश।
इस निरीक्षण एवं ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंशवाल, डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार, डीसीपी सुरक्षा अनिल कुमार यादव, डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी., वैभव बांगर, नीतू समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।