

>
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा आगामी त्योहारों व यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत मैदागिन, श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र व गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक की गयी पैदल गश्त, अतिक्रमण के विरूद्ध चला अभियान ।
सड़कों व फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व अतिक्रमणकर्ताओं पर फिर दर्ज कर की जा रही है कार्यवाही ।
अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध अभियान के तहत 200 से अधिक फिर किये गये हैं पंजीकृत ।
दो या दो से अधिक बार फिर पंजीकृत होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध होगी गुण्डा एक्ट व गैंगेस्टर की कार्यवाही।
पुलिसकर्मियों की भी तय होगी जिम्मेदारी, लापरवाही पाए जाने पर की जाएगी निलम्बन की कार्यवाही ।
>
सड़कों व फुटपाथों पर अतिक्रमण की समस्या के दृष्टिगत कड़ी निगरानी व्यवस्था –
प्रत्येक 100 मीटर पर एक आरक्षी व 500 मीटर पर उप निरीक्षक को किया गया है तैनात जो अपने क्षेत्र में अतिक्रमण की निगरानी व उस पर कार्यवाही हेतु होगा उत्तरदायी।
चौकी प्रभारी तथा थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण निवारण हेतु प्रत्यक्ष रुप से होगें जिम्मेदार।
वरिष्ठ अधिकारीगण गोपनीय रुप से क्षेत्र का करेंगे भ्रमण व निरीक्षण, किसी स्तर पर लापरवाही व उदासीनता मिलने पर
सम्बन्धित के विरुद्ध निलम्बन जैसी कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
दशाश्वमेध घाट से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाली गलियों के भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत गलियों में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण न किये जाने के दिये गये निर्देश।
अतिक्रमण के विरुद्ध चल रहे अभियान में लापरवाही पाये जाने पर 04 बीट मुख्य आरक्षी/आरक्षी 1. हे0का0 योगेन्द्र यादव 2. हे0का0 पिन्टू सरोज 3. हे0का0 मनोज कुमार 4. का0 नितेश कुमार के विरुद्ध की गयी निलंबन की कार्यवाही।
आज दिनांक 26.06.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा आगामी त्योहारों व यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत मैदागिन, श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र एवं गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पैदल गश्त की गयी। इस दौरान सड़कों व फुटपाथों पर हुये अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चला कर सम्बन्धित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। मैदागिन, श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र एवं गौदोलिया व दशाश्वमेध घाट तक पैदल गश्त की गयी। पैदल गश्त के दौरान सुगम यातायात हेतु अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाकर हो रही कार्यवाही का निरीक्षण कर, यातायात में बाधक बनने वाले सड़को पर पुनः अतिक्रमण न होने एवं सड़को पर बेतरतीब पार्क हुए वाहनों के विरूद्ध सख्त विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त काशी श्री गौरव वंशवाल अपर पुलिस उपायुक्त श्री सरवणन टी. एवं सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी उपस्थित रहे