पुलिस आयुक्त ने गांधी व शास्त्री को नमन कर उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

वाराणसी -( काशीवार्ता) -पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छताकेवल बाहरी सफाई तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे मन की भी शुद्धता का प्रतीक है महात्मा गाँधी और लाल बहादुर नामी देश सेवा व जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने मातहतों को स्वच्छता की शपथ दिलाया साथ ही सप्ताह में दो घंटा सफाई अभियान चलाने को कहा। इसके बाद मातहतों के साथ श्रमदान किया। सीपी ने इस मौके पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान एडिशनल सीपी एस. चनप्पा, डीसीपी ट्रैफिक डादेश कुमार, एडीसीप श्रुति श्रीवास्तव, एसीपी कोतवाली इंसान सोनी मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page