वाराणसी – (काशीवार्ता) -रामनगर गंगा तट पर डोमरी स्थित सतुआ बाबा आश्रम में आगामी 20 से 26 नवम्बर तक आयोजित शिव महापुराण कथा कार्यक्रम स्थल का पुलिस कमिश्नश्न मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कथा में सम्मिलित होने वाले विशिष्ट अतिथियों व अत्यधिक श्रद्धालुओं अनुमानित संख्या दृष्टिगत उनके आवागमन, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था व सुविधाओं के लिए दिशा निर्देश दिया।
सीपी ने बताया कि कथा स्थल पर 24 घण्टे पुलिस की मौजूदगी के लिए अस्थायी पुलिस चौकी बनायी जायेगी और सादे ड्रेस में महिला और पुरूष पुलिस कर्मियों की तैनाती की जायेगी। श्रालुओं की सुरक्षा व
कथा स्थल सीसीटीवी कैमरों से होगा लैश एनडीआरएफ, जल पुलिस , पीएसी फ्लड कंपनी के जवान होंगे तैनात सुविधाओं के दृष्टिगत गंगा नदी में बैरिकेटिंग कराये जाने तथा एनडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी फ्लड कंपनी के जवान कार्यक्रम
के स्थल पर ड्यूटी देंगे। सम्पूर्ण कथा स्थल पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना व कथा पण्डाल में श्रोताओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में एलईडी स्क्रीन लगेगी। इस दौरान एडिशनल सीपी एस. चन्नप्पा, डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल, एडीसीपी नीतू, एडीसीपी यातायात राजेश पाण्डेय, एसीपी समेत थाना प्रभारी निगम, पीडब्लूडी, जल निगम समेत नगर आदि विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।