अभियान चलाकर शराब के ठेकों और दुकानों की पुलिस ने की चेकिंग, दी चेतावनी

चंदौली(काशीवार्ता)। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद के सभी सरकारी ठेकों-दुकानों पर बुधवार की रात गहन चेंकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान ठेकेदारों एवं सेल्समैनों को मिलावटी अथवा अवैध तरीके से शराब की बिक्री करने पर रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

बता दें कि जनपद में लगातार अवैध रूप से मिलावटी शराब बिक्री के साथ ही अधिक कीमत वसूले जाने की मिल रही सूचना को संज्ञान में लेते हुए एसपी आदित्य लांग्हे ने सभी थाना व कोतवाली को अपने अपने क्षेत्रों मव शराब ठेके व दुकानों पर सघन जांच करने के निर्देश दिए थे।

इसी क्रम में बुधवार की रात सभी थानों की पुलिस ने थाना क्षेत्रों में सरकारी ठेकों, दुकानों, बीयर आदि की दुकानों की जांच के लिए अभियान चलाया। सभी देशी-अंग्रेजी, बीयर आदि की दुकानों ठेकों पर स्टाक का निरीक्षण किया गया। दुकान-ठेकों के आसपास मौजूद संदिग्ध लोगों की तलाशी कराते हुए उनकी जांच भी की गई। इस दौरान सभी ठेकेदारों, सेल्समैनों आदि को चेतावनी दी गई कि यदि उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई अवैध शराब अथवा मिलावटी शराब आदि की बिक्री की जाएगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोई भी मामला सामने आने पर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी।

TOP

You cannot copy content of this page