पिस्टल सटाकर पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा मोड़ स्थित ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप पर सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना में बदमाश लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों से जांच शुरू कर दी।

सोमवार की सुबह करीब चार बजे दो बाइक सवार बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उन्होंने पंप के मैनेजर को असलहा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने मैनेजर से लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए। पेट्रोल पंप पर लूट की जानकारी मिलते ही लालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही एसओजी व सर्विलांस टीम को भी मौके पर भेजा गया, और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने खुद मौके पर पहुंचकर जांच की।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ दो टीमों को सक्रिय किया गया है, जो बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि लूट में शामिल बदमाशों की पहचान हो सके। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा, जानकारी यह भी मिली है कि बदमाशों ने औराई में भी लूट का प्रयास किया था। वहां पर भी पुलिस टीम को भेजकर जांच की जा रही है।

पुलिस की टीमें लगातार बदमाशों के सुराग जुटाने में लगी हैं और जल्द ही उनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page