काशीवार्ता न्यूज़।दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को अमेठी जनपद के शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के अहोरवा भवानी गाँव में एक परिवार के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य घटना के बाद पुलिस और एसटीएफ (गौतमबुद्ध नगर इकाई) ने सक्रियता दिखाई। हत्या के मुख्य अभियुक्त चन्दन वर्मा पुत्र मायाराम निवासी तेलिया कोट, कोतवाली नगर रायबरेली को दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को लगभग 2:40 बजे दोपहर जेवर टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया और उसे शिवरतनगंज थाने में दाखिल कर दिया गया।
अभियुक्त चन्दन वर्मा से पूछताछ के बाद पुलिस को हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और हथियार के संबंध में जानकारी मिली। प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को शिवरतनगंज और मोहनगंज थाने की पुलिस टीम ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या की घटना में प्रयुक्त काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल (संख्या यू0पी0 33 बी0यू0 4576) और एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन बरामद की।
बरामदगी के दौरान, मोहनगंज थानाक्षेत्र के पूरे विन्ध्या दीवान के नहर पटरी इलाके में जब उपनिरीक्षक मदन कुमार सिंह द्वारा पिस्टल का निरीक्षण किया जा रहा था, तभी अभियुक्त चन्दन वर्मा ने मौके का फायदा उठाते हुए उपनिरीक्षक के खोष्ठे (गन होल्स्टर) से सरकारी पिस्टल निकालकर उन पर फायर करने का प्रयास किया। यह फायरिंग अभियुक्त द्वारा जान से मारने की नियत से की गई थी। हालांकि, उपनिरीक्षक मदन कुमार सिंह ने चतुराई दिखाते हुए खुद को बचा लिया।
उपनिरीक्षक पर हमले के बाद, आत्मरक्षार्थ शिवरतनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानन्द राय ने जवाबी फायर किया, जिससे गोली अभियुक्त चन्दन वर्मा के दाहिने पैर पर लगी और वह मौके पर ही गिर गया। पुलिस टीम ने घटना स्थल से 9 एमएम की एक पिस्टल और एक खोखा कारतूस बरामद किया।
अभियुक्त को तुरंत सीएचसी तिलोई उपचार हेतु भेजा गया। इस गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में मोहनगंज थाने में आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण:
- काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल (संख्या यू0पी0 33 बी0यू0 4576)।
- एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन।
- 9 एमएम की एक पिस्टल और एक खोखा कारतूस (घटनास्थल से बरामद)।
मोहनगंज पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई के संकेत मिलते हैं, और अभियुक्त को कानूनी शिकंजे में लाकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को पुनर्स्थापित करने का प्रयास किया गया है।