लोहता: थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल में हुई चोरी का लोहता पुलिस ने आज रविवार को खुलासा कर दिया है,पुलिस ने पांच चोरों को धर दबोचा है। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस गिरफ्त में आए चोरों में सहबान 25 वर्ष पुत्र अमीनुद्दीन उर्फ मुन्नू ग्राम इस्लामपुर छितौनी थाना लोहता जिला वाराणसी(2)मो आशिफ उम्र 22 वर्ष पुत्र एनुलहक ग्राम कोटवा थाना लोहता,(3) हैदर अली उम्र 33 वर्ष पुत्र स्वः अब्दुल कलाम निवासी अलावल लोहता,(4)दीपक गुप्ता 23 वर्ष पुत्र किशोरी गुप्ता कन्हई सराय लोहता,(5) भरत सैनी 22 वर्ष पुत्र मदन माली निवासी कन्हई सराय लोहता जिला वाराणसी के निवासी है। पूछताछ में चोरों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार ली है। चोरों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हम लोग नशे का आदि है कोई काम धाम नहीं चल रहा है जिससे हम सभी लोगों ने धन्नीपुर मिडिल स्कूल व भट्ठी गांव में मिडिल स्कूल में छेनी हथौड़ी लोहे की रॉड लेकर स्कूल का ताला तोड़कर 15 से 20 दिन पहले चोरी कर लिया था। जिसमें से कुल 5 सीलिंग पंखा, 12 अदद पंखे का ब्लेड, एक तराजू, एक बाट वजनी 2 किलो का, एक इलेक्ट्रिक काटा, 3 यूपीएस,एक एचसीएल मॉनिटर, एक भगौना, तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की हथौड़ी, एक छेनी, एक पेचकस, एक छड़ा बरामद किया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरों को दयापुर नकईपुर खंडहर नुमा फैक्ट्री के पास से 12 बजाकर 30 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया।
लोहता पुलिस द्वारा चोरों को पकड़े जाने पर राहत की सांस ली है। वहीं, पुलिस का मनोबल भी ऊंचा हुआ है। वही चोरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, लोहता कस्बा इंचार्ज अनुज शुक्ला, कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह, हे०का अजीत कुमार,प्रवीण सिंह,मोती चंद यादव,अनूप कुमार शामिल रहे।