वाराणसी(काशीवार्ता)। पुलिस के हाथ साइबर ठगों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। दरअसल, महमूरगंज के विराट विला निवासी आलोक कुमार से ठगी करने वाले साइबर ठग अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस की कार्रवाई सिर्फ मुकदमा कायम करने तक ही सिमट गई है।
याद होगा, गुजरे अप्रैल में साइबर ठगों ने 12.50 लाख की ठगी कर ली थी। आलोक ने बताया कि अनजान नंबर से उन्हें व्हाट्सएप कॉल आई। फोन करनेवाले ने बताया कि उनका बेटा हत्या और रेप के मामले में गिरफ्तार हो गया है।
बेटे को बचाने के एवज में रुपयों की मांग की। झांसे में आकर आलोक ने 12.50 लाख रुपये भेज दिए थे। बाद में पता चला उनका बेटा अपने ऑफिस में था। साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।