वाराणसी (काशिवार्ता)। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे और यहां पीएम मोदी किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में पीएम मोदी 9.26 करोड़ कर्जदार किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करेंगे। इसके बाद वे स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाणपत्र भी प्रदान करेंगे।
20,000 करोड़ की 17वीं किस्त जारी होगी PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से पीएम-किसान के तहत लगभग 20,000 करोड़ रुपये की 17वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करने तथा 30,000 से अधिक कृषि सखियों को प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सरकार के कई अन्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
ये है पूरा पीएम मोदी का वाराणसी का कार्यक्रम
शाम 4.15 बजे – किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे।
शाम 6.15 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे।
शाम 7 बजे दक्षाक्ष्मेघ घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे।
पांचवीं बार पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में शामिल होंगे।
पीएम मोदी यहां 55 मिनट तक रुकेंगे।
15 मिनट तक गंगा पूजन और मोदी मणि पर विराजेंगे। वहीं, 40 मिनट तक आरती करें।
प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रमौली उपाध्याय और नौ अर्चक पूजा करवाएंगे।