रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता। रामनगर के
सुल्तानपुर,भीटी शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 396 पर साधु संतों के बीच भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में मंडल के बुथ अध्यक्षों ने देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ रेडियो प्रोग्राम के 115 वें एपिसोड प्रसारण को आकाशवाणी के माध्यम से सुना गया । तत्पश्चात विशेष सदस्यता अभियान के अंतर्गत संगठन के निर्देशानुसार दिए गए सभी बूथों पर गहन रूप से पार्टी के नए सदस्य बनाए गए । मन की बात में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को संबोधित किया। सबसे पहले तो उन्होंने बिरसा मुंडा, सरदार पटेल और स्वामी विवेकानंद की आने वाली जयंती पर महान आत्माओं को नमन किया। इसके बाद उन्होंने भारत में गेमिंग स्पेस के तेजी से विस्तार, फैमिली फिटनेस ऑर का, यानि एक परिवार, हर वीकेंड एक घंटा फैमिलि फिटनेस , मेड इन इंडिया और एनिमेशन को लेकर कई बातें बताईं। मोदी ने खतरनाक रूप ले रहे डिजिटल अरेस्ट पर भी प्रकाश डाला और लोगों को इससे बचने के प्रयास भी बताए। साथ ही बताया की कुवैत में श्री अब्दुल्ला अल-बारुन ने रामायण और महाभारत का अरबी में अनुवाद किया है। यह कार्य मात्र अनुवाद नहीं, बल्कि दो महान संस्कृतियों के बीच एक सेतु है। उनका यह प्रयास अरब जगत में भारतीय साहित्य की नई समझ विकसित कर रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, नंदलाल चौहान, डॉ अनुपम गुप्ता, सर्वेंद्र विक्रम सिंह, अमित सिंह चिंटू ,लल्लन सोनकर ,मोनिका यादव, जितेंद्र पांडेय, विमलेश सिंह, लव कुमार, पंकज बारी विनोद कुमार सिंह ,डॉ आर के सिंह, संजय बाल्मीकि, बबलू साहनी,
अर्जुन शर्मा , दुर्गेश पांडेय, चिंतामणि पांडेय, प्रभाषणकर चौबे सुमंत गिरी, राकेश दास , राजबली बाबा विजय मंत्र दास , अशोक कुमार दास, मारुति दास जी प्रमुख रूप से रहे ।
वहीं दूसरी तरफ रामनगर के गोलाघाट में भाजपा के राजकुमार सिंह के आवास पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बातों को सुना गया। जिसमें मुख्य रूप से राजकुमार सिंह, रितेश पाल, शुभम सिंह, भैया लाल ,विवेक पटेल ,शिवांग सिंह, जवाहर यादव , शुभम बारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।