पीएम मोदी का 74 वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया

वाराणसी। प्रदेश सरकार की वन व पर्यावरण समिति जौनपुर की नामित सदस्य रेशमा श्रीवास्तव ने अपने सारनाथ स्थित आवास पर पीएम मोदी का 74 वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया। तत्पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं को स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के साथ ही पर्यावरण हेतु पौधरोपण करने की शपथ दिलाई। श्रीमती रेशमा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता से जहां हमे बीमारियों से छुटकारा मिलता है वहीं वृक्ष हमारे आस-पास के पर्यावरण को शुद्ध करते हैं। इसलिए पौधरोपण के उपरांत उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम सभी की बनती है। इस दौरान बृजबाला सेठ, अर्चना श्रीवास्तव, समाज सेविका विदिशा सिंह, सोनल श्रीवास्तव, आँचल मौर्या, निशा दीक्षित, अदिति श्रीवास्तव, अक्षिता श्रीवास्तव, भावना पाण्डेय, संदीप श्रीवास्तव, प्रशांत, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, अश्वनी मिश्रा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page