बनारस स्टेशन से चार वंदेभारत ट्रेनों को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

वाराणसी। शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने बनारस-खजुराहो के साथ देश के अलग-अलग रूटों पर चलने वाली चार वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन ट्रेनों में बनारस-खजुराहो के अलावा लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एरणाकुलम-बेंगलुरु वंदेभारत शामिल हैं, जिनको प्रधानमंत्री ने वर्चुअली रवाना किया।

पीएम के दौरे को लेकर रेलवे और जिला प्रशासन सतर्क रहा। इससे पहले शुक्रवार रात रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वाराणसी पहुंचे और अधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा की। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री लगभग तीन हजार प्रबुद्धजनों के साथ संवाद भी कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद हैं।

TOP

You cannot copy content of this page