PM Modi Varanasi Visit: काशीवासियों को 20 हजार करोड़ की देंगे सौगात, 300 किसानों को मिलेगा आवास, जताएंगे जीत के लिए आभार

वाराणसी। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद पहली बार नरेन्द्र मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। प्रधानमंत्री मेहदीगंज में जनसभा और किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पीएम काशी में सिर्फ किसानों से न केवल संवाद करेंगे बल्कि उनके उगाए उत्पादों को भी देखेंगे। साथ ही पीएम किसानों को आवास की सौगात देंगे और जीत के लिए जनता का आभार जताएंगे।

50 हजार किसानों को संबोधित करेंगे मोदी
पीएम मोदी काशी दौरे पर आने के बाद सबसे पहले राजा तालाब के मेहंदीगंज में किसानों के साथ संवाद करेंगे और लगभग 50,000 किसानों को संबोधित करेंगे। उसके साथ ही किसान सम्मान निधि की 20000 करोड़ की धनराशि भी जारी करेंगे। साथ ही करीब 300 किसानों को आवास का उपहार भी देंगे। भाजपा नेताओं के अनुसार 21 किसानों से मुलाकात करेंगे। पीएम सम्मान निधि की धनराशि खाते में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से भेजेंगे। साथ ही किसानों को डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड भी देंगे। कुछ प्रगतिशील किसानों से भी बातचीत करेंगे। किसानों के उगाए उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। जिन्हें पीएम मोदी देखेंगे।

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करेंगे पीएम मोदी
वाराणसी लोकसभा सीट से जीत के बाद तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के पश्चात वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मेलन में शामिल होने के साथ ही बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष ने बताया कि पीएम मोदी किसान सम्मेलन के बाद बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जाएंगे और यहां पर दर्शन पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद पीएम दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की नित्य संध्या विश्व प्रसिद्ध आरती में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी मां गंगा पूजन कर आरती देखेंगे। कल सीएम योगी ने पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी की है।

TOP

You cannot copy content of this page