PM Modi Varanasi Visit: पीएम ने जारी की किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त, 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों का फायदा, कही ये बात

वाराणसी (काशीवार्ता)। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी’ पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। वहीं पीएम ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की जिसके बाद किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

बता दें कि पीएम मोदी ने मेहंदीगंज पहुंचते ही किसानों को बढ़ी सौगात दे दी है। पीएम मोदी ने किसान निधि की 17 वीं किस्त जारी कर दी है। 20 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। इससे 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों का फायदा होगा। पीएम मोदी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरा सपना है कि दुनिया की हर डाइनिंग टेबल पर भारत का कोई न कोई फूड प्रोडक्ट होना ही चाहिए।

उन्होंने कहा कि कृषि निर्यात में हमें आगे जाना है। बनारस का लंगड़ा आम, जौनपुर की मूली और गाजीपुर की भिंडी आज विदेशी बाजार में पहुंच रहे हैं। पीएम ने कहा कि किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए पहुंचे हैं। बहनों को लखपति बनाने की दिशा में कदम उठाया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि में सभी लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने के लिए टेक्नालॉजी का बेहतर इस्तेमाल हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वो वाकई अभूतपूर्व है। इस जनादेश ने एक नया इतिहास रचा है। ऐसा बहुत कम देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करे। लेकिन इस बार भारत की जनता ने ये भी करके दिखाया है। ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था। तबसे भारत में किसी सरकार ने ऐसे हैट्रिक नहीं लगाई। आपने ये सौभाग्य मुझे दिया।

काशी के लोगों को डबल बधाई: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं बनारस के हर मतदाता का भी लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। ये बनारस के लोगों के लिए गर्व की बात है। काशी के लोगों ने केवल एमपी नहीं बल्कि तीसरी बार पीएम भी चुना है। इसलिए आप लोगों को डबल बधाई।

इस चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया है। ये एक देश में महिला वोटर की संख्या के हिसाब से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। ये संख्या अमेरिका की पूरी आबादी के आसपास है। भारत के लोकतंत्र की यही खूबसूरती और ताकत पूरी दुनिया को आकर्षित भी करती है और प्रभावित भी करती है।

TOP

You cannot copy content of this page