जीत की हैट्रिक के बाद काशी पहुंचे PM मोदी, काशीवासियों ने किया ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत, 17वीं पीएम-किसान किस्त करेंगे जारी

वाराणसी । मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी’ पहुंचे। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपनी संसदीय क्षेत्र काशी पहुचें हैं। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सीधे वो मेहंदीगंज के लिए रवाना हो गए। मेहंदीगंज में सीएम योगी के साथ ही भाजपा के दिग्गज नेता और पदाधिकारी पीएम के स्वागत के लिए मौजूद है ।

बता दें कि प्रधानमंत्री सेवापुरी विधानसभा स्थित मेंहदीगंज में किसान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। साथ ही दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की लगभग 20,000 करोड़ की 17 वीं क़िस्त जारी करेंगे और स्वयं सहायता समूहों की 30 हजार से अधिक महिलाओं को सर्टिफिकेट भी देंगे। भारतीय जनता पार्टी ने किसान सम्मेलन में 50 हजार किसानों की भागीदारी का लक्ष्य रखा है।

वहीं प्रधानमंत्री का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ काशी की जनता ने जोरदार तरीके से किया। ढोल नगाड़ों के साथ ही पुष्प वर्षा कर अपने पीएम का स्वागत काश की जनता ने किया।

TOP

You cannot copy content of this page