महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर पीएम मोदी और सीएम योगी संवेदनशील, हर स्थिति पर नजर

काशीवार्ता ब्रेकिंग।महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अत्यंत संवेदनशील हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ में चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए दो घंटे में तीन बार मुख्यमंत्री योगी से बातचीत की और हालात की जानकारी ली।

प्रधानमंत्री ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है और कहा है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट है। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं पल-पल की अपडेट ले रहे हैं और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। सुरक्षा बलों को मुस्तैद रखा गया है, वहीं चिकित्सा, यातायात और स्वच्छता जैसी सुविधाओं को भी चाक-चौबंद किया गया है।

महाकुंभ के सुचारू संचालन के लिए केंद्र और प्रदेश सरकारों का संयुक्त प्रयास जारी है, जिससे श्रद्धालु आस्था और श्रद्धा के साथ कुंभ के पावन अवसर का लाभ उठा सकें।

TOP

You cannot copy content of this page