PM In Varanasi : तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में काशी पहुंचने पर GI क्राफ्ट से PM का हुआ अभिनंदन

वाराणसी (काशीवार्ता)। यो तो काशी के जी आई पंजीकृत क्राफ्ट और उत्पाद पूरी दुनिया में अपना जलवा बिखेर रहे हैं परंतु अपने सांसद और देश के प्रधान मंत्री का अभिनंदन जी आई क्राफ्ट से करना गौरव की बात होती है। काशी पहुंचने पर पीएम का अभिनंदन जीआई क्राफ्ट से किया गया। सीएम योगी ने पीएम मोदी को मंच पर जीआई क्राफ्ट देकर उनका अभिनंदन किया।

पद्म श्री सम्मानित जी आई विशेषज्ञ डा रजनी कांत ने बताया कि किसान के वुड क्राफ्ट के मॉडल को बनाने में मुख्य शिल्पी रामेश्वर सिंह नेशनल मेरिट अवॉर्डी के साथ और राजकुमार सिंह संजय प्रजापति और संजय वर्मा ने कुशल कारीगर से तैयार किया जिसमे हल लिए खुशहाल किसान बाली लिए हुए बनारसी अंदाज में पगड़ी बांध कर खड़ा है।

बनारस के बुने वस्त्र के उपर
बता दें कि बनारस जरदोजी अंगवस्त्र को लल्लापुरा निवासी सादाब आलम ने तैयार किया है, जिसपर एक तरफ किसान तो दूसरी तरफ किसान सम्मान लिखा हुआ है, को रेशम के धागों का प्रयोग कर के उकेरा गया है।

TOP

You cannot copy content of this page