पीएम ने सिगरा स्टेडियम से काशीवासियों को दी करोड़ों की सौगात, कहा- आज काशी विकास के पर्व क साक्षी बनत हव…

अब काशी यूपी के, पूर्वांचल के बड़े आरोग्य केंद्र, हेल्थकेयर हब के रूप में भी विख्यात हो रहा है-पीएम

वाराणसी- (काशीवार्ता)– काशीवासियों को आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय समर्पित करने के बाद पीएम मोदी सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंच चुके है।यहां पीएम ने 6,700 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इसके बाद हर-हर महादेव के जयघोष से जनसभा का संबोधित करते हुए पीएम ने कहा।एक बार फिर आज बनारस के घरे आवे क मौका मिलल हव आज चेतगंज में नक्कक्टैया का मेला भी हव… धनतेरस दीपावली और छठी मईया के त्योहार भी आवत हव ओसे पहले आज काशी के विकास के पर्व क साक्षी बनत हव। आप सब के बहुत बधाई काशी के लिए आज का दिन बहुत ही खास है।पीएम ने कहा, अभी मैं आंखो के नेत्र चिकित्सालय का लोकापर्ण करके आपके पास आया हूं,। इसलिए आने में देर हो गई शंकरा नेत्र अस्पताल से बुजुर्गों और बच्चों को बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, बाबा के आशीर्वाद से यहां हजारों करोड़ों रुपए के लोकापर्ण का शिलान्यास हुआ आज यूपी बिहार, पश्चिम बांगल, एमपी अलग-अलग जगह एयरपोर्ट का शुभारंभ हुआ है। पीएम ने कहा आज शिक्षा, कौशल विकास, पर्यटन, हर क्षेत्र के प्रोजेक्ट का लाभ बनारस को मिला है।ये हमारे नौजवानों के लिए रोजगार के अनेक अवसर भी लेकर आए है। पीएम वे कहा, ईह जौन राजघाट क पुल हव न ओकेरे पास एक और भव्य पुल बने जात हव एकरे नीचे कई ठे ट्रेन चली और एकरे ऊपर सिक्स लेन के हाईवे भी चली एकर लाभ बनारस और चंदौली समते कई राज्य को मिली पीएम ने कहा, आपने मुझे जब लागतार तीसरी बार सेवा करने का आदेश दिया था तब मैने तीन गुना गति से काम करेन की बात कही थी. अभी सरकार को बने सवा सौ दिन भी नहीं हुए देश में सवा सौ करोडे रुपए से अधिक परियोजना पर हम काम शुरु कर चुके है।पीएम ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 10 साल पहले सरकार के लाखों करोड़ों के घोटला की चर्चा होती थी आज सिर्फ सवा सौव दिन में ही 15 लाख करोड़ के काम होने की चर्चा घर-घर में हो रही। ये वही बदलाव है जो देश चाहता है, जनता का पैसा जनता पर खर्च हो, उनके विकास पर खर्च हो ये हमारी प्राथमिकता है।

TOP

You cannot copy content of this page