बरेका में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा लिया गया पर्यावरण को हरित रखने का संकल्प

वाराणसी(काशीवार्ता)।26 सितंबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता को साकार रूप देने के लिए बनारस रेल इंजन कारखाना के उप मुख्य कार्मिक अधिकारी,मुख्यालय श्री श्याम बाबू की उपस्थिति में सितंबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बरेका परिसर में वृक्षा रोपण किया। इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी श्री एम.ए.अंसारी, मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरिक्षक श्री विजय कुमार गुप्ता एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि बरेका द्वारा शुरू की गई एक अनूठी पहल के अंतर्गत, पर्यावरण के प्रति समर्पित भाव से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के साथ बरेका परिसर में “एक पेड़ मां के नाम लगाओ” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। यह पौधारोपण न केवल पर्यावरण के लिए लाभदायक है, बल्कि यह हमारे जीवन को भी समृद्ध और खुशहाल बनाता है। साथ ही, इससे समाज को हरित रखने में भी सहायता मिलती है।

इस अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री श्याम बाबू ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी और कर्मचारियों से कुशल क्षेम पूछी और रेल सेवा के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

TOP

You cannot copy content of this page