ब्राजील के साओ पाउलो के पास विन्हेडो शहर में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई है। इस प्लेन ने साओ पाउलो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट ग्वारूलहोस से उड़ान भरी थी और आवासीय इलाके के ऊपर से गुजरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
स्थानीय अग्निशमन विभाग ने पुष्टि की है कि विमान विन्हेडो शहर के ऊपर गिरा, और इसके अगले हिस्से से धुआं निकलता देखा गया। एयरलाइन VoePass के अनुसार, विमान में 58 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। हालांकि, दुर्घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।
दुर्घटना के कारण कई घरों को नुकसान पहुंचा है और इलाके में भय और अफरा-तफरी का माहौल है। स्थानीय प्रशासन और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य में जुट गई हैं। हादसे की वजह से आग भी लग गई, जिसे बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए लोगों से इस त्रासदी के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए एक मिनट का मौन रखने की अपील की है। राष्ट्रपति ने जांच के आदेश दिए हैं ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
यह हादसा विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है और आने वाले दिनों में इस पर व्यापक जांच की संभावना है। एयरलाइन और सरकार दोनों ही इस दुर्घटना की गहन जांच कर रहे हैं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। दुर्घटना की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है और प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की जा रही है।