नई दिल्ली। दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स द्वारा उपयोग किए जाने वाले WhatsApp में मेटा नए फीचर्स के साथ यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में, कंपनी ने प्राइवेसी चेकअप फीचर रोल आउट किया था। अब मेटा अपने चैटिंग ऐप के प्राइवेसी फीचर्स में एक और बड़ा अपडेट लाने जा रहा है, जिससे यूजर्स का मोबाइल नंबर और भी सुरक्षित रहेगा। इस अपडेट के बाद यूजर्स अनजान लोगों से अपना नंबर छुपा सकेंगे।
नंबर नहीं करना पड़ेगा शेयर
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा जल्द ही एक बड़ा अपडेट लेकर आ रहा है, जिससे यूजर्स को अपना नंबर किसी के साथ शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बजाय, यूजर्स अपनी पसंद का यूजर नेम सेट कर सकेंगे। इस फीचर के जरिए लोग आपको आपके यूजर नेम के माध्यम से WhatsApp पर जोड़ सकेंगे। यह फीचर पहले से टेलीग्राम पर उपलब्ध है और अब WhatsApp में भी इसे लागू किया जा रहा है। इससे यूजर्स की प्राइवेसी में इजाफा होगा। हालांकि, यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है।
यूजर नेम के साथ पिन कोड लगेगा
इसके अलावा, WhatsApp यूजर नेम के साथ पिन कोड सुविधा भी तैयार कर रहा है। यह पिन कोड प्राइवेसी को और मजबूत करेगा, खासकर उन लोगों के लिए जो पहली बार किसी से बातचीत कर रहे हैं। यूजर्स चार अंकों का पिन कोड चुन सकते हैं, जिसे वे दूसरों के साथ शेयर कर सकेंगे। इस पिन कोड के माध्यम से अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी, जिससे यूजर्स का अनुभव और भी सुरक्षित होगा।