जलजमाव से फजीहत झेल रहे अमोघपुर में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। नगर के अमोघपुर गांव की मुख्य सड़क सहित सभी रास्तों पर घुटनों भर पानी जमा हो जाने से ग्रामीणों को आने जाने में काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को विद्यालय जाने आने में हो रहा है। वाहनों का आना जाना पूरी तरह बंद हो गया है। जलभराव की स्थिति यह है कि पूरा गांव व आसपास के क्षेत्रों में चारो तरफ जल ही जल है। लगभग 500 से ऊपर मकान चारो तरफ पानी से घिरे हुए हैं।

नाली व संडास का पानी उस जमा हुये पानी मे मिलकर दुर्गंध फैला रहा है। लोग परेशानी में हैं। आते जाते वक्त सापों के काटने का डर सताता है। ग्रामीणों का कहना है की एक तरफ की सड़क अमोघपुर को जोड़ती है तो वहीं रोड दूसरी तरफ अलीनगर वार्ड को जोड़ती है जिसके बीच में अमोघपुर गांव से जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरा क्षेत्र जलमग्न हो चुका है। जनता को नारकीय जीवन जीने के लिये समझौता करना पड़ रहा है।
लोगों ने अमोघपुर गांव के प्रधान हो और नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाकर थक चुके हैं लेकिन सिर्फ आश्वासन का प्रसाद मिलता है। बुधवार को लोगों ने एकजुट होकर घंटो घुटने भर पानी में खड़े होकर घण्टो इंतजार किया कि कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी इस रास्ते से गुजरे तो अपनी आपबीती बताई जाए परंतु किसी जनप्रतिनिधि के नहीं आने पर विरोध प्रदर्शन के तहत नारेबाजी की। इस दौरान सोनाराम विश्वकर्मा, महानंद पटेल, अजय मिश्रा, विनोद विश्वकर्मा, सुबोध विश्वकर्मा, उमेश कुमार, संतोष खरवार, त्रिलोकी नाथ,मुन्ना चौहान, संध्या यादव, रिंकू देवी, सुनीता देवी, तृप्ति, मंजू यादव, सुमित्रा देवी मौजूद रहीं।

TOP

You cannot copy content of this page