बिजली विभाग की लापरवाही से बाल-बाल बचे लोग ,टला बड़ा हादसा

ट्रक में फँसा तार, सड़क पर गिरा ट्रांसफार्मर – हड़कंप

हुकुलगंज में जर्जर खंभा और गिरा ट्रांसफार्मर बने खतरे का सबब।

लोगों की शिकायतों के बावजूद विभाग की चुप्पी, टला बड़ा हादसा

वाराणसी। लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुकुलगंज में बिजली विभाग की लापरवाही से मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चौकाघाट से पांडेयपुर जा रहे ट्रक में सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर का वायर फँस गया, जिससे पूरा ट्रांसफार्मर रोड पर गिर पड़ा। यह घटना सुबह लगभग 5 बजे हुई। संयोग अच्छा रहा कि उस समय सड़क पर आवाजाही कम थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इसी क्षेत्र में हुकुलगंज जेल बाउंड्री के पास लगा लोहे का खंभा जर्जर होकर नीचे से गल चुका है। सोमवार रात खंभा आधा टूटकर लटक गया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार विभाग को इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विभागीय लापरवाही के कारण ही यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

TOP

You cannot copy content of this page