राहगीरों को 3 किलोमीटर की दूरी तय के लिए अब 10 किलोमीटर की लगानी पड़ रही चक्कर

रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान मोहनसराय अदलपुरा मार्ग पर चार दिन के लिए आवागमन बन्द

वाराणसी – (काशीवार्ता )-रोहनिया मिल्कीचक रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे ओवर ब्रिज को लेकर मोहनसराय से अदलपुरा मार्ग को सोमवार से 4 दिन के लिए आवागमन बंद कर दिया गया है।रेलवे विभाग द्वारा रेल लाइन के ऊपर बिजली की तार को हटाने का काम शुरू हो गया है। मंगलवार को क्रेन की मदद से रेलवे लाइन के ऊपर पुल निर्माण हेतु लोहे की पावा पिलर लगाने का काम शुरू होगा।जिसको लेकर सेतु निगम व रेलवे विभाग द्वारा मोहन सराय चौराहे पर तथा मातलदेई चौराहे पर लोहे की बैरीकेटिंग लगाकर पूरी तरह रोड को बंद कर दिया गया जिससे दोनों तरफ से आवागमन पूरी तरह से बन्द हो गई है।राहगीरों को 3 किलोमीटर की दूरी तय करने हेतु अब लगभग 10 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है।

TOP

You cannot copy content of this page