वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के थाने के पीछे मानिकपुर डिहवा मार्ग पर पिछले करीब 15 दिनों से सीवर का पानी सड़कों पर जमा हुआ है, जिससे यहां की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस जलजमाव से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं और फिसल कर गिर भी रहे हैं।
स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि लोगों के घरों में पानी घुसने की कगार पर है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या के कारण उनके रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। न सिर्फ लोग बल्कि स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति भी इस गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
वहीं, सीवर का यह गंदा पानी बदबू और मच्छरों की समस्या भी बढ़ा रहा है, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा मंडराने लगा है। लोग कई बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। प्रशासन से निवेदन है कि वे जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें ताकि लोगों को राहत मिल सके और उनका जीवन सामान्य हो सके।