वाराणसी (काशीवार्ता)। पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.दिग्विजय सिंह के प्रयासों से पैथोलॉजी को नई जांचों के साथ अपडेट करने में सफलता मिली। सीएमएस ने बताया कि मरीजों के लिए नई जांचो की शुरुआत की गई है जिसका लाभ मरीजों को मिलना शुरू हो गया है।
अस्पताल के पैथोलॉजी में अब एबीजी, हिस्टोपैथोलाजीकल, थैलेसीमिया, सिक्ल सेल एनीमिया की जांच, महिलाओं के विभिन्न तरह के हार्मोन की जांच, कम्प्लीट थायराइड प्रोफाइल, कम्प्लीट लीपिड प्रोफाइल, वयस्कों में प्रोस्टेट कैंसर के शुरूआती स्तर पर ही पकड़ पाने में सहायक सीरम पीएसए की जांच प्रमुख है।
डा.दिग्विजय सिंह ने कहा कि भविष्य रक्ताल्पता से पीड़ित रोगियों के लिए सीरम फेरिटीन, हृदय रोगियों के लिए कम्प्लीट कार्डियक प्रोफाइल, कम्प्लीट को एगुलेसन प्रोफाइल, डी.डाइमर के साथ ही ग्लूकोज 6 फौस्फटेज डीफिसियेंसी डिजीज की जांच भी शुरू होगी। इन जांचो को निजी पैथोलॉजी में कराने में मरीजों को अच्छी खासी धनराशि खर्च करनी पड़ती थी।जिसकी सुविधा अब अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध होगी।