बड़ागांव- वाराणसी
विकासखंड बड़ागांव के विरांव स्थित पी एन/डेल्टा पब्लिक स्कूल में, तेरी है जमीन, तेरा आसमान, तू बड़ा मेहरबां, खुदा मेरे- तू बख्शीश कर। अन्य धर्म का प्रार्थना के रूप में प्रचार प्रसार किया जा रहा है उनके इस कृत्य से क्षेत्र के लोगों और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में काफी नाराजगी है। एक अभिभावक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा है कि इस तरह के धार्मिक प्रचार वाले प्रार्थना से छोटे-छोटे बच्चों के नाजुक दिल एवं दिमाग पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पवन राय से बात करने पर उन्होंने कहा की डायरेक्टर के निर्देशानुसार पहले से ही यह प्रार्थना चल रहा है अगर किसी को कोई आपत्ति है तो उस पर विचार किया जाएगा।
समाजसेवी मुकेश पांडेय ने निजी स्कूल में हो रहे इस गैर धार्मिक प्रार्थना का कड़ा विरोध दर्ज कराया है और स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
