रामनगर में वर्चस्व को लेकर 6 राउंड फायरिंग,क्षेत्र में दहशत का माहौल

रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता। स्थानीय पी एन कॉलेज के पास स्थित एक जिम में पांच दिन पहले 8 सितंबर को दो बॉडी बिल्डरों के बीच डंबल उठाने को लेकर विवाद हो गया था।यह मामला थाने तक भी पहुंचा गया था। बताया जाता है इसी बात नाराज़ हो कर दूसरे गुट ने अपना दबदबा दिखाते हुए शुक्रवार को रात करीब नौ बजे दो बाइक पर चार अज्ञात युवकों ने खुलेआम तीन स्थानों पर छह राउंड गोली चलायी और हथियार लहराते हुए आराम से भाग गए। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। अचानक हुई इस वारदात से क्षेत्र में लोग सहम गए। बताया जाता है कि पहली फायरिंग जनकपुर में हिमांशु राय के घर पर दूसरी फायरिंग रामबाग पोखर स्थित मनोहर चाय की दुकान पर तथा तीसरी सौरभ शर्मा के घर पर फायरिंग की गई। सूचना मिलते ही एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य भी जुटाये।बताया जाता है कांस्टेबल उपेंद्र शर्मा का पुत्र सौरभ शर्मा तथा हर्ष उपाध्याय फिटनेस क्लब में बॉडीबिल्ड करने के लिए जिम जाया करते थे। 8 सितंबर को डंबल उठाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया था । बात बढ़ जाने पर मामला रामनगर थाने पहुंचा जहां समझौता हो गया था। सौरभ के पिता उपेंद्र शर्मा का आरोप है कि समझौता हो जाने के बाद से हर्ष के परिजन द्वारा फोन पर हमेशा धमकी मिल रही थी। इस बात की भी शिकायत सौरभ के पिता उपेंद्र शर्मा ने थाने पर की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीसीपी काशी जोन ने पुलिस की पांच टीम बनाकर बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है । लेकिन अभी तक कोई बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। लोकेशन ट्रेस करने के लिए संदिग्ध लोगों के फोन सर्विलांस पर लगा दिए गए हैं। वही रामनगर थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने कहा है कि नगर की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

TOP

You cannot copy content of this page