वाराणसी -(काशीवार्ता)- केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया पहल के तहत सरकारी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अब क्यूआर कोड सुविधा वाला नया पैन कार्ड जल्द ही जारी करेगी। यह नया पैन कार्ड न केवल आपके लिए आसान होगा, बल्कि यह आपके वित्तीय लेन-देन को भी सुरक्षित बनाएगा।नया पैन कार्ड क्यूआर कोड से लैस होगा, जिसमें टैक्सपेयर्स की सारी जानकारियां समाहित होंगी। यह क्यूआर कोड आपके पैन कार्ड को स्कैन करने पर आपकी सभी जानकारियों को प्रदर्शित करेगा। हालांकि पुराने पैन कार्ड बेकार नहीं होंगे। पैन कार्ड नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा, यानी आपका पैन नंबर वही रहेगा। आप अपने पुराने पैन कार्ड का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक आपको नया पैन कार्ड नहीं मिल जाता।
नए पैन कार्ड के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। सरकार आपके पते पर क्यू आर कोड वाला नवा पैन कार्ड भेज देगी। नए पैन कार्ड में क्यूआर कोड जैसी सुविधाएं होंगी। इस नए पैन कार्ड में कार्ड की तकनीक को पूरी तरह अपग्रेड किया जाएगा, ताकि इसके इस्तेमाल को आसान और सुरक्षित बनाया जा सके।