वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसा, रिटायर्ड आर्मी जवान की मौत, भतीजा गंभीर

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के डाफी बाईपास स्थित लौटूबीर पुलिया के पास मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर आगे विश्वसुंदरी पुल से पहले अज्ञात वाहन ने होंडा शाइन बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक पर सवार रिटायर्ड आर्मी जवान शिव सिंह (42) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके भतीजे संजय कुमार सिंह (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मिर्जापुर जनपद के जादवपुर, थाना अदलाहट क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

सूचना पर उपनिरीक्षक हरनारायण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल संजय को हाईवे एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर, वाराणसी भेजवाया। वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। बताया जा रहा है कि दोनों चाचा-भतीजे जौनपुर में एडमिशन कराने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

TOP

You cannot copy content of this page