बाइक-स्कूटी की जोरदार टक्कर में इकलौते पुत्र की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

वाराणसी– काशीवार्ता।मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भोरकला मनकईया गाँव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें घर के इकलौते पुत्र की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब 22 वर्षीय रोहित कुमार गौंड, जो रोहनिया के जगतपुर स्थित दूध की फैक्ट्री में काम करता था, अपने काम से लौट रहा था। मिर्जामुराद के लालपुर चट्टी के समीप रोहित की बाइक और डायल 112 में तैनात पंकज मौर्य की स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर के बाद रोहित सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने उसे तुरंत बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोहित अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। इसके बड़े भाई की पहले ही वर्ष 2010 में एक सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी, और उसके पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। अब परिवार में सिर्फ उसकी मां निर्मला और बहन रेनू बची हैं, जो इस हादसे के बाद सदमे में हैं।

मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है। परिजनों का आरोप है कि पंकज मौर्य, जो स्कूटी चला रहा था, ने घायल रोहित को उठाकर इलाज कराने की कोशिश नहीं की। पुलिस ने घटना के बाद से आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

TOP

You cannot copy content of this page