रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता। स्थानीय थाना थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में रविवार को पेड़ के नीचे बच्चो के साथ खेलने के दौरान पेड़ की टहनी टूट कर गिरने से राज मौर्या नामक 12 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं साथ में खेल रहे अन्य बच्चे बाल बाल बच गए।एकलौते बेटे की मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां आशा देवी जहां रोते रोते बुरा हाल था। वही पिता जयप्रकाश मौर्या बदहवास हो गए।परिवारजनों ने शव का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान घाट पर किया। घटना से पूरे-पूरे गांव में मातम छाया रहा।
बताया जाता हैं कि सुल्तानपुर गांव में हर रोज की तरह कुछ बालक घर के पास स्थित एक कुंआ के समीप गुलमोहर के पेड़ के नीचे खेल रहे थे,उसी पेड़ के नीचे राज बैठा था। पेड़ की एक टहनी जो पहले से टूट कर झूल रहा था वह अचानक भरभरा कर गिर पड़ा और राज उसी के नीचे दब गया।जिससे उसके सिर,और गर्दन पर गंभीर चोट लग गई। मूंह से खून निकल रहा था। यह देख अन्य बच्चे शोर मचाने लगे। शोर सुन आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए।आननफानन में लोगों ने पेड़ की टूटी टहनी हटाकर बालक को बाहर निकाला।इस दौरान बालक की सांसे चल रही थी। परिवार के सदस्य तत्काल उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही बालक ने दम तोड़ दिया। मृतक नगर के कुतुलूपुर मोहल्ला में स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा छह का छात्र था।