चंदौली(काशीवार्ता)। यूपी एजुकेशनल आफिसर्स एसोसिएशन ने माफियाओं व विजिलेंस टीम की मिलीभगत से आगरा मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक आर.पी शर्मा को गिरफ्तार किये जाने पर आक्रोश जताते हुये इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है साथ ही पूरे प्रदेश के एसोसिएशन से सम्बद्ध शिक्षा विभाग के उच्चाधिकरियों को विरोध का आह्वान भी किया है। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग के कर्मियों में खासा आक्रोश है। इसी क्रम में एसोसिएशन के आह्वान पर चंदौली जनपद के विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के नाम संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। आरोप है कि सेवा समाप्त सहायक अध्यापक, आशुलिपिक और नियुक्त माफिया की मिलीभगत से सुनियोजित तरीके से कार्रवाई करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक को सतर्कता अधिष्ठान की मिलीभगत से साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। जिसकी काल रिकार्ड व साक्ष्यों के आधार पर स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। ताकि आर.पी शर्मा को न्याय मिल सके। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आगरा मंडल के विजिलेंस पुलिस अधीक्षक और उनकी पूरी टीम का स्थानांतरण भी अन्यत्र करने की मांग की है। जिलाधिकारी को पत्रक देने वाले प्रतिनिधिमंडल में डीआईओएस, बीएसए, डायट प्राचार्य और राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।