बडागांव के 14 गांव में लंपी बीमारी का प्रकोप

38 गायें संक्रमित,पशु चिकित्साधिकारी ने दी घरेलू उपचार की सलाह

बडागांव/वाराणसी

मौसम का उतार-चढ़ाव,आद्रता, तापमान बढ़ने से बड़ागांव ब्लॉक के कुछ गांव में लंपी जैसे बीमारी के लक्षण गायें में पाए जा रहे हैं।पशुपालक लंपी जैसी बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत पशु चिकित्सालय,पशु सेवा केंद्र से संपर्क करें। पशु चिकित्साधिकारी बड़ागांव डॉ आशीष सिंह द्वारा बताया गया कि बड़ागांव ब्लॉक के 14 ग्रामों के लगभग 38 गायों में लंपी रोग जैसे लक्षण दिख रहे हैं,यह बीमारी सिर्फ गौवंशों में होता है,इस बार यह बीमारी छोटे उम्र के गोवंश में ज्यादा पाया जा रहा। लंपी बीमारी के लिए पशुपालक सतर्कता एवं सावधानी बरतें।
बड़ागांव ब्लाक के चकखरावन, खरावन,पचरासी,इटहा,कुड़ी, रतनपुर,बड़ागांव,नेवादा,बरहीकला,बलरामपुर,रामपुर,करमपुर में संक्रमित पशु मिले हैं।
पशुपालक लंपी जैसी लक्षण मिलने पर पशु चिकित्सालय से संपर्क कर आवश्यक दवा ले।पशुपालक 20 से 25 तुलसी का पत्ता,20 ग्राम अदरक ,100 ग्राम गुड़ में मिलाकर पशु को खिलाएं। घाव होने की स्थिति में कपूर एवं नारियल का तेल मिलाकर लगाए।
क्षेत्र में अब तक 4500 गोवंशों का टीकाकरण हो चुका है।पशुपालक अपने गोवंशों को इस समय चरने के लिए नही छोड़े।आपातकाल की स्थिति में पशुपालन के टोल फ्री नंबर 1962 पर संपर्क कर सकते है।

TOP

You cannot copy content of this page